पौधरोपण के नाम पर ~10 लाख का गबन
चक्रधरपुर में पौधरोपण के लिए 2009 में आइटीडीए से 10 लाख रुपये आवंटित किये गये, लेकिन अब तक चक्रधरपुर में एक भी पौधा नहीं लगाया गया.
चाईबासा : चक्रधरपुर में पौधरोपण के नाम पर 10 लाख रुपये गबन मामले में उपायुक्त ने इकोनॉमिक वेलफेयर सोसाइटी पर चक्रधरपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया. समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला निगरानी व सतर्कता समिति की बैठक में इसका खुलासा हुआ. सांसद लक्ष्मण गिलुवा की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में कुल 20 मामले में सुनवाई हुई.
केसीसी ऋण के नाम पर 6.25 लाख की फर्जी निकासी
बैठक में खुलासा हुआ कि तांतनगर प्रखंड के बलंडिया ग्रामीण विकास बैंक से केसीसी ऋण के नाम पर 6.25 लाख रुपये की फर्जी निकासी की गयी. बलंडिया गांव के 25 लोगों के नाम से 25-25 हजार रुपये की निकासी की गयी, जबकि एक भी लोगों को ऋण के बारे में जानकारी तक नहीं है. उन्हें एक पैसा तक नहीं मिला है. फर्जीवाड़ा में बैंक प्रबंधन और बिचौलियों का नाम आ रहा है. डीसी ने बैंक प्रबंधक समेत बिचौलियों की पहचान कर एफआइआर करने का आदेश दिया.
बैठक में सांसद लक्ष्मण गिलुवा समेत चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, मझगांव विधायक निरल पुरती, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती, जिप सदस्य शुरू नंदी, काबूदत्ता, डीडीसी अनिल कुमार व विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रखंड के प्रमुख उपस्थित थे.