चक्रधरपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूल के बच्चे, शिक्षक, नये मतदाता और सरकारी कर्मी शामिल हुए. अपने संबोधन में कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत गणतंत्र बना.
संविधान के अनुसार एक साथ सुथरी सरकार का गठन करने के लिए गणतंत्र मनाने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था. 2011 में भारत निर्वाचन आयोग का 60 साल पूरा होने के उपलक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत की गयी. इस वर्ष छठा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में कुछ प्रतिशत मतदाता ऐसे होते हैं, जो मतदान में भाग नहीं लेते हैं.
इसी वर्ग को जागरूक करने और मतदान में हिस्सा लेने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि महिलाओं में राजनीतिक जागरूकता आये. महिलाओं को जागरूक होना होगा. वर्तमान सामाजिक दायरे से उपर उठ कर राजनीति, मतदान और सामाज हित के कामों में और अधिक महिलाओं को आगे आने की जरूरत है. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी अनुराधा कुमारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम, प्रियदर्शी प्रधान, नंद लाल गुप्ता, मालती, ब्रहमाकर, सुदर्शन सुरेश, मिहिर, महफुजुर्रहमान आदि मौजूद थे.