Advertisement
यीशु की आराधना
चक्रधरपुर : क्रिसमस त्योहार के पूर्व संध्या पर शहर के तीनों चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इसमें ईसाई समुदाय के सैकड़ों परिवार प्रभु यीशु का आराधना किया. साथ ही शहर की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. देर शाम से चर्च प्रांगण में क्रिसमस गीत गूंजता रहा. ठंड के बावजूद लोगों में […]
चक्रधरपुर : क्रिसमस त्योहार के पूर्व संध्या पर शहर के तीनों चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इसमें ईसाई समुदाय के सैकड़ों परिवार प्रभु यीशु का आराधना किया. साथ ही शहर की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. देर शाम से चर्च प्रांगण में क्रिसमस गीत गूंजता रहा. ठंड के बावजूद लोगों में उत्साह चरम पर रहा.
देर रात प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में चर्च और घरों में केक काटा गया. साथ ही युवा और बच्चों के बीच वितरित किया गया. सैकड़ों बच्चे संताक्लॉज के लोकप्रिय पोशाक पहन कर चर्च पहुंचे. जो भीड़ में भी सभी को आकर्षित कर रहा था.
तीनों चर्च में कई पालियों में की गयी प्रार्थना. विशेष प्रार्थना सभा को लेकर चर्च में श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ उमड़ पड़ी. इससे तीनों चर्च में कई पालियों में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इसमें समुदाय के लोगों ने विशेष प्रार्थना कर सके. वहीं पुरोहितो व रेभरेनों ने प्रभु यीशु के उपदेशों को बताया.
साथ ही प्रभु यीशु के मार्गों में चलने और प्रेम और भाईचारगी का संदेश दिया. शहर के तीनों चर्च में अलग-अलग समय पर विशेष प्रार्थना की गयी. ख्रीस्त राजा चर्च पोटका में रात 10 बजे पल्ली पुरोहित फादर रिचर्ड मिरांडा, जीईएल चर्च में शाम 6:30 बजे रेभरेन सीके मरांडी व सीएनआई चर्च में रात 11:30 बजे रेभरेन मनोज नाग द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर प्रभु यीशु की आराधना व गीत प्रस्तुत किया गया..
चर्च में विशेष आयोजन. चक्रधरपुर के चर्च में क्रिसमस त्योहार पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके अलावे 25 दिसंबर क्रिसमस त्योहार को ख्रीस्त राजा चर्च में सुबह 5 बजे हो भाषा, सुबह 6 बजे हिंदी व सुबह 8 बजे अंग्रेजी में विशेष प्रार्थना होगी. वहीं जीईएल चर्च में सुबह 12 बजे विशेष प्रार्थना होगी. जबकि सीएनआई चर्च में सुबह 8 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement