चाईबासा : राजस्व समीक्षा कर रही विधानसभा की लोक लेखा समिति चाईबासा के खनन पदाधिकारी के जबाव से असंतुष्ट नजर आयी. खनन पदाधिकारी के अवकाश में रहने के कारण सहायक खनन पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे. जो महालेखाकार की ऑडिट में पकड़ी गयी गड़बड़ी के बारे में सही स्थिति नहीं बता सके.
उनके जबाव से असंतुष्ट कमेटी के अध्यक्ष रघुवर दास ने खनन पदाधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट लेकर रांची में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. समीक्षा के बाद विधायक रघुवर दास ने बताया कि जिले के राजस्व की निगरानी के लिये उपायुक्त को प्रत्येक माह समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा लीज नवीनीकरण न होने के राजस्व को हो रहे नुकसान को लेकर भी विचार किया गया. बैठक में वाणिज्य कर, खनन, भू राजस्व, निबंधन, उद्योग, एक्साइज विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. जिसने महालेखाकर द्वारा ऑडिट के बाद दर्शाये गये खामियों, घोटाले तथा लापरवाही के कारण हुए राजस्व नुकसान के बारे में जानकारी ली गयी.
अधिकतर विभागों के जबावों से संतुष्ट यह कमेटी महालेखाकार द्वारा कंडिका में इंगित चीजों को हटाने की अनुशंसा करेगी. टीम में चक्रधरपुर विधायक लक्ष्मण गिलुवा तथा पश्चिम जमशेदपुर के विधायक बन्ना गुप्ता भी उपस्थित थे.