Advertisement
खेल से दिया स्वास्थ्य का संदेश
चाईबासा : सिंहभूम स्पोर्ट्स मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच का खिताब परिवार कल्याण विभाग की टीम ने जीत लिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर इस मैच का आयोजन किया गया था. मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय के अलावा अन्य अतिथियों ने कबूतर छोड़कर खेल के प्रति सौहार्द व मेल मिलाप रखने का […]
चाईबासा : सिंहभूम स्पोर्ट्स मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच का खिताब परिवार कल्याण विभाग की टीम ने जीत लिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर इस मैच का आयोजन किया गया था. मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय के अलावा अन्य अतिथियों ने कबूतर छोड़कर खेल के प्रति सौहार्द व मेल मिलाप रखने का संदेश देकर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में शहर के चार स्कूलों संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, एसपीजी मिशन उच्च विद्यालय, एमएल रूंगटा उच्च विद्यालय और लुथेरान उच्च विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया.
सभी प्रतिभागियों को चार अलग-अलग टीम में बांटा गया तथा विभिन्न पदाधिकारियों को हर टीम का कोच बनाया गया. कुपोषण टीम, टीकाकरण टीम, संस्थागत प्रसव टीम तथा परिवार कल्याण टीम के नाम से इन टीमों के नाम रखे गये थे. क्योंकि ये मैच स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किया गया था इसलिए सभी टीम के नाम आवश्यक स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों के ऊपर रखा गया.
संस्थागत प्रसव एवं मातृत्व टीम के बीच पहला मुकाबला हुआ. इसके बाद परिवार कल्याण एवं टीकाकरण टीम ने मैच खेला. अंत में परिवार कल्याण टीम ने संस्थागत प्रसव टीम को दो गोल से हराकर मैच टूर्नामेंट जीत लिया. इस अवसर पर डीओ रजनीकांत वर्मा, सदर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी जगन्नाथ हेंब्रम, डीपीएम निर्मल दास, एसीएमओ चंद्रावती बोयपाई, डॉ एएन डे, कैशर परवेज आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement