– जापानी इंसेफलाइटिस फैलने की आशंका
चाईबासा : टोंटो प्रखंड के पुरनापानी ऊपर टोला में अज्ञात बीमारी से रायसिंह गोगिया की डेढ़ साल की पुत्री तथा प्रधान दिग्गी के पुत्र की मौत हो गयी. इसी बीमारी से पीड़ित लखन सुंडी के तीन साल के बेटे व रुपा सुंडी के डेढ़ साल के बेटे को इलाज के लिए शुक्रवार रात सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
यहां से शनिवार दोपहर दोनों पीड़ितों को जमशेदपुर के मर्सी अस्पताल ले जाने की खबर है, पर सदर अस्पताल प्रबंधन को इसकी कोई जानकारी नहीं है. मरीज को अचानक तेज बुखार आ रहा है. रायसिंह मोगिया की बेटी, मानु सुंडी की बेटी, लक्ष्मण देवरी की बेटी तथा पुरनापानी में एक और बच्चे की स्थिति इस बीमारी से गंभीर बनी हुई है. आर्थिक रूप से गरीब व अशिक्षित ये लोग घर पर ही बच्चों का इलाज करा रहे. बीमारी के प्रारंभिक लक्षण से जापानी इंसेफलाइटिस के संकेत मिल रहे हैं.
क्षेत्र में फैली अज्ञात बीमारी की खबर मिलते ही इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रशासन को दी गयी है. अब तक प्रशासन के स्तर से कोई व्यवस्था नही की गयी है. स्थिति यही रही तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे.
गीता सुंडी, प्रमुख, टोंटो प्रखंड