यूथ कांग्रेस का विकास रथ 802 किलोमीटर की यात्रा तय कर पहुंचा चाईबासा
चाईबासा : केंद्र सरकार की विकास योजनाओं और राहुल गांधी का संदेश लेकर यूथ कांग्रेस का विकास रथ शनिवार को चाईबासा पहुंचा.
विकास रथ पर यूपीए वन तथा यूपीए टू की उपलब्धियां लिखी थी, जिस पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह सवार थे. चाईबासा में रथ के पहुंचते ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर शहर में रथ को भ्रमण कराया.
पोस्ट ऑफिस चौक पर प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया. सभा समाप्ति के बाद कारगिल शहीद राम भगवान केरकेट्टा की तसवीर पर मल्यार्पण किया. 12 नवंबर को रांची से 905 किलोमीटर की यात्रा पर निकला है. चाईबासा में रथ ने 802 किलोमीटर की यात्रा तय की. 17 नवंबर को रांची के विधानसभा मैदान में यात्रा का समापन होगा. चाईबासा में यात्रा का स्वागत त्रिशानु राय, रंजन बोयपाई, सनातन सावैंया, राजकुमार रजक, शब्बीर अहमद, राकेश मिश्र, मनीष मिश्र, पीरू बोयपाई, कृष्णा सोय, राजेंद्र बोयपाई ने किया.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा आगामी लोकसभा में चाईबासा से कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी बनाकर राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएं. कहा कि इस सरकार में काम दिखने लगा है. हम रथ के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचा रहे हैं.