22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई के दीर्घ जीवन के लिए यम की पूजा

चाईबासा/जैंतगढ़ : चाईबासा समेत पूरे लौहांचल में भाई दूज परंपरा व हर्ष से मनाया गया. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया व आरती उतार कर उनके लंबी उम्र की कामना की. बदले में भाईयों ने तोहफा व शगुन देकर बहनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी. मंदिरों में भी बहनों ने पारंपरिक तरीके से […]

चाईबासा/जैंतगढ़ : चाईबासा समेत पूरे लौहांचल में भाई दूज परंपरा व हर्ष से मनाया गया. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया व आरती उतार कर उनके लंबी उम्र की कामना की. बदले में भाईयों ने तोहफा व शगुन देकर बहनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी. मंदिरों में भी बहनों ने पारंपरिक तरीके से भाईयों की लंबी उम्र के लिए पूजा की.
जेएमपी चौक स्थित हनुमान मंदिर में महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से बांस से गोबर के बनी प्रतिमा को कूटा, बांस के ऊपर चलने तथा बाल धोकर पानी पीने की परंपरा निभायी. इसके बाद भाइयों को बजरी और प्रसाद खिलाकर हर संकट से उबारने और सुख समृद्धि की भगवान से कामना की. कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया को भ्रातृ द्वितीया या यम द्वितीया के रूप में मनाने की परंपरा है.
इसे भाई दूज भी कहा जाता है. स्‍त्रों के अनुसार, इस दिन यमुना में स्नान और दीपदान आदि का महत्व है. इस दिन बहनें, भाइयों के दीर्घ जीवन के लिए यम की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो भी भाई अपनी बहन से स्नेह से मिलता है और उसके घर भोजन करता है उसे यम के भय से मुक्ति मिलती है. जैंतगढ़ में भाई दूज का त्योहार श्रद्धापूर्वक शुक्रवार को मनाया गया. बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें