नोवामुंडी : सफेद रंग की सेंट्रो कार (एमपी 04 -6502) अनियंत्रित होकर लक्ष्मी देवी के मकान में टक्कर मार दी. कार की चपेट में आने से लक्ष्मी कारुवा नामक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
जबकि चालक ललित कैवर्त भी घायल हो गये. घटना मंगलवार शाम की है. घायलों को टिस्को अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां स्थिति खतरे से बाहर है.