चक्रधरपुर : सीआरपीएफ 60 बटालियन का 74वां वर्षगांठ समारोह पूर्वक मना. चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ कैंप में द्वितीय कमाडेंट मनोज कुमार गौतम, डिप्टी कमाडेंट संजय कुमार यादव, डिप्टी कमाडेंट डीवी उक्त अगुवाई में वर्षगांठ मनाया गया.
इस मौके पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान द्वितीय कमाडेंट श्री गौतम ने कहा कि अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 60 बटालियन तैनात है. एक वर्ष में 60 बटालियन ने कई उपलब्धियों को हासिल किया. कई हाडकोर नक्सली को पकड़ा. नक्सलियों को खदेड़ते हुए उनके विस्फोटक समानों को बरामद किया.
आरपीएफ 60 बटालियन जनहित में कई उत्कृष्ट कार्य किये. उन्होंने सीआरपीएफ 60 बटालियन के सभी जवानों का हौसला अफजाई की. सैनिक सम्मेलन के पश्चात वेलफेयर सम्मेलन हुआ. संध्या काल में खेलकूद प्रतियोगिता व बड़ाखाना का आयोजन हुआ, जिसमें जवानों ने जम कर मस्ती की. खेलकूद में 60 बटालियन के सैनिकों ने क्रिकेट व बॉलीबॉल खेल कर 74 वां स्थापना दिवस मनाया.