Advertisement
गम्हरिया : 21 में 11 सीटें महिलाओं को
गम्हरिया : पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में कूदने के लिए कमर कसने लगे हैं. सामाजिक कार्यों में महिलाओं को आगे लाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा गम्हरिया प्रखंड के 21 में 11 पंचायत में मुखिया पद महिला (अनुसूचित जनजाति) के लिए आरक्षित रखी गयी है. जबकि […]
गम्हरिया : पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में कूदने के लिए कमर कसने लगे हैं. सामाजिक कार्यों में महिलाओं को आगे लाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा गम्हरिया प्रखंड के 21 में 11 पंचायत में मुखिया पद महिला (अनुसूचित जनजाति) के लिए आरक्षित रखी गयी है. जबकि दस सीट अनुसूचित जनजाति (अन्य) के लिए छोड़ी गयी है.
बढ़ी पंचायत समिति सदस्यों की संख्या : इस बार गम्हरिया प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों में वृद्धि हुई है. पूर्व में 21 पंचायत में 21 पंचायत समिति सदस्य पद हुआ करता था, लेकिन इस वर्ष इसे बढ़ाकर 27 कर दिया गया है. इसमें छोटा गम्हरिया, जगन्नाथपुर, दुग्धा आदि पंचायतों में पंसस की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है.
कांड्रा व छोटा गम्हरिया मुखिया चिंतित : सीटों में फेरबदल किये जाने से कांड्रा व छोटा गम्हरिया पंचायत के मुखिया को बड़ा झटका लगा है. उक्त दोनों पंचायत को महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. वहीं दोनों पंचायत के मुखिया अविवाहित होने की वजह से उनके बीच संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि वे अपना उत्तराधिकारी के रूप में किसे मैदान में उतारेंगे.
इन पंचायतों में मिला महिलाओं को मौका
डुमरा, कांड्रा, रापचा, छोटा गम्हरिया, दुग्धा, मुड़िया, बड़ाकांकड़ा, नारायणपुर, चामारू, नवागढ़ व डुडरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement