बालीजोड़ी जंगल
किरीबुरू : ओड़िशा के कोइड़ा थाना अंतर्गत बालीजोड़ी जंगल में दोपहर लगभग 12 बजे माओवादियों के साथ ओड़िशा पुलिस व अर्ध सैनिक बल आमने–सामने आ गये. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की स्थिति भारी स्थिति को देखते हुए माओवादी भाग निकले. मुठभेड़ में दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं.
सूत्रों के अनुसार माओवादियों की गतिविधियां उक्त जंगल क्षेत्र में होने की सूचना पर ओड़िशा पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान अभियान चला रहे थे. इसी बीच जवानों की नजर दो माओवादियों पर पड़ी.
माओवादियों ने पुलिस को देखते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गयी. फायरिंग में दोनों तरफ से किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे जंगल इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.