Advertisement
छह घंटे जाम रखा काठभारी मार्ग
तांतनगर : सेरेंगबिल गांव में पुलिया की मरम्मत की मांग पर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन तांतनगर : तेज बारिश में सेरेंगबिल गांव में बह गयी पुलिया की मरम्मत को लेकर शुक्रवार को तांतनगर, सेरेंगबिल के ग्रामीणों ने चाईबासा-काठभारी मार्ग को छह घंटे तक जाम रखा. जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे तांतनगर बीडीओ आशीष कुमार […]
तांतनगर : सेरेंगबिल गांव में पुलिया की मरम्मत की मांग पर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन
तांतनगर : तेज बारिश में सेरेंगबिल गांव में बह गयी पुलिया की मरम्मत को लेकर शुक्रवार को तांतनगर, सेरेंगबिल के ग्रामीणों ने चाईबासा-काठभारी मार्ग को छह घंटे तक जाम रखा. जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे तांतनगर बीडीओ आशीष कुमार मंडल व सीओ अभिषेक कुमार ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से बात की.
बीडीओ व सीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे पुलिया के संवेदक को स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बीडीओ ने धरना स्थल पर संवेदक को बुलाया. फिर बीडीओ, सीओ व संवेदक ने मिलकर ग्रामीणों को यथाशीघ्र मरम्मत का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद सुबह सात बजे से लगा जाम लगभग दोपहर के डेढ़ बजे खत्म किया गया.
पुलिया के पास गुरुवार को मेरोमहोनोर गांव का सतीश बिरुवा घायल हो गया था. संवेदक ने घायल के इलाज का खर्च भी देने की बात स्वीकार की. ग्रामीण घायल के इलाज के खर्च की भी मांग कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि इस पुलिया के बह जाने से झारखंड-ओड़िशा के बीच संपर्क कट गया है. सेरेंगबिला गांव में बनी पुलिया झारखंड-ओड़िशा को जोड़ती है.
इस पुलिया के बह जाने से यहां से होकर वाहनों का परिचालन ठप है. धरना का नेतृत्व तांतनगर प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी पुरती ने किया. मौके पर तांतनगर मुखिया शैलेंद्र पुरती, कसेया पंचायत मुखिया जाम्बिरा टोपनो, उप प्रमुख शीतल पुरती, पंचायत समिति सदस्य बालेश्वर हेंब्रम, जेक्सन बिरुली, संदीप बिरुली, मुकेश बिरुली, अजरुन पुरती, विनोद बिरुली, नरेश कुमार सामड, अन्नो गोप, जगबंधु बिरुली आदि उपस्थित थे.
आश्वासन पर अमल होना चाहिए : प्रमुख
प्रमुख लक्ष्मी पुरती ने कहा है कि आश्वासन पर अमल होना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो फिर से प्रदर्शन करेंगे.
गुणवत्ता की हुई अनदेखी: शैलेंद्र
मुखिया शैलेंद्र पुरती ने कहा है कि पुलिया निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी हुई है.
गुणवत्ता का रहे ख्याल : जाम्बिरा
मुखिया जाम्बिरा टोपनो ने कहा है कि अब शुरू होने वाले कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखना होगा.संवेदक का 10 लाख रुपया एडवांस जमा है. 12 लाख रुपये अभी संवेदक को भुगतान करना है. मरम्मत के बाद ही संवेदक को शेष 22 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा. आशीष कुमार मंडल, बीडीओ, तांतनगर.
मिट्टी ठीक से नहीं बैठी थी. इस कारण दोनों किनारे का स्पेस बैठ गया है. क्रेन लगाकर धंसे स्पेस को फिर से एडजस्ट कर ढलाई करायी जायेगी.
बीपी, कुशवाहा, सहायक अभियंता, पथ प्रमंडल चाईबासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement