भाजपा महिला मोरचा कार्यकारिणी की बैठक में
चाईबासा : नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में पश्चिमी सिंहभूम महिला मोरचा भी योगदान सुनिश्चित करायेगी. अटल बिहारी वाजपेयी और राज्य में भाजपा शासन के दौरान महिलाओं के लिए किये गये कार्यो का प्रचार–प्रसार कर मिशन 2014 को फतह किया जायेगा.
महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष उषा पांडेय ने माधव सभागर में मंगलवार को नरेंद्र मोदी को देश के शीर्ष पद पर आसीन करने की हुंकार भरी.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी से हमें घर–घर जाकर यह बताना होगा कि मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, कन्या दान, सेवा का अधिकार आदि योजनाएं भाजपा ने पास की है. पार्टी की कोल्हान प्रमंडल प्रभारी लक्ष्मी कुमारी ने कहा महिला मोरचा की हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारी सही संभालने तो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है.
चक्रधरपुर विधायक लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा ही सजग रही है. कहा कि हमारी जीत तभी पक्की होगी जब आखिरी व्यक्ति भाजपा का सदस्य होगा. महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष गीता बलमुचू ने कहा कि भाजपा एक समुद्र की तरह है जो बिना भेदभाव के सभी का आंसू पोछने का काम करती है.
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष संजय पांडेय तथा भाजपा राज्य कार्य समिति के सदस्य अनूप सुल्तानिया ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान नौ सूत्री मांगों का एक प्रस्ताव भी पारित किया गया. मंच संचालन बेला जेराई तथा धन्यवाद ज्ञापन राममुनि कुंटिया
ने किया.