चक्रधरपुर : सीकेपी आरइ कॉलोनी स्थित बिजली पावर ग्रिड में आर फेज का ब्रेकर पोल ग्राउंड हो जाने से चक्रधरपुर शहरी, ग्रामीण व रेलवे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति दिन भर ठप रही.
जानकारी के मुताबिक एक अक्तूबर को अहले सुबह करीब तीन बजे पावर ग्रिड में अर्थ फोल्ड हुआ. पावर ग्रिड में रिसेट कर बिजली आपूर्ति की गयी, लेकिन थोड़ी देर बाद ट्रीप कर गया.
चक्रधरपुर व रेलवे को सप्लाई करने वाला 20 एमवीए ट्रांसफॉर्मर काम करना बंद कर दिया. इसके बाद चक्रधरपुर शहरी, ग्रामीण व रेलवे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ गयी. खराबी की जांच करने के लिए पावर ग्रिड के अभियंता प्रभु रंजन द्वारा टीएनसी जमशेदपुर को इसकी सूचना दी गयी.
करीब 12 बजे टीएनएसी की टीम पावर ग्रिड पहुंच कर खराबी की जांच की. टीएनसी के कार्यपालक अभियंता राजू माथहा ने बताया कि पावर ग्रिड से आर, वाइ व बी फेज संचालित है.
आर फेज का पोल ग्राउंड हो जाने के कारण इस तरह की खराब आयी है. पावर ग्रिड को ठीक करने के लिए सुबह से बिजली विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं. बिजली विभाग के एसडीओ मृणाल गौतम ग्रिड पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इधर बिजली गुल रहने से चक्रधरपुर शहर में जलापूर्ति पर प्रभाव पड़ा. लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी. बिजली से चलने वाली सभी मशीनें ठप पड़ गयी.