Advertisement
इंटर कला परीक्षा परिणाम . बहरागोड़ा के मजदूर पुत्र को इंटर कला में जिले में दूसरा स्थान
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के माटीहाना गांव निवासी मजदूर पुत्र शंभु नायक ने इंटर कला की परीक्षा में जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. शंभु जमशेदपुर में रोजगार कर सिविल सेवा में जाना चाहते हैं. शंभु इंटर कला की परीक्षा में 73 प्रतिशत मिले हैं. अंगरेजी में 58, भूगोल में 73, राजनीति विज्ञान में 82, […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के माटीहाना गांव निवासी मजदूर पुत्र शंभु नायक ने इंटर कला की परीक्षा में जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.
शंभु जमशेदपुर में रोजगार कर सिविल सेवा में जाना चाहते हैं. शंभु इंटर कला की परीक्षा में 73 प्रतिशत मिले हैं. अंगरेजी में 58, भूगोल में 73, राजनीति विज्ञान में 82, बांग्ला में 83 और अर्थशास्त्र में 69 अंक मिले हैं. शंभु का कुल प्राप्तांक 365 है. शंभु के पिता चितरूम नायक दैनिक मजदूरी करते हैं. तब जाकर परिवार का भरण पोषण होता है.
शंभु की बहन सुमित्र नायक 10वीं कक्षा की छात्र है. शंभु ने बताया कि परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर माता-पिता, स्कूल और ट्यूशन शिक्षकों को जाता है. शंभु ने कहा कि इंटर की पढ़ाई पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ा कर उत्तीर्ण की. गरीबी के कारण आगे की पढ़ाई के लिए जमशेदपुर में जाकर रोजगार करेंगे. उसने कहा कि आगे वह सिविल सेवा में जाना चाहता है, ताकि लोगों की सेवा कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement