Advertisement
भूकंप के झटके से डोला कोल्हान, दहशत में भागे लोग
चाईबासा : चाईबासा शहर लौहांचल में मंगलवार को भूकंप के रह-रहकर छह झटके महसूस किये गये. भूकंप का पहला झटका 12.35 के करीब महसूस हुआ. जिसके बाद 10 से 15 मिनट के अंतराल में लगभग छह झटके महसूस करने की बात लोगों ने कही है. भूकंप का पहला झटका महसूस होते ही लोग घर, दफ्तर […]
चाईबासा : चाईबासा शहर लौहांचल में मंगलवार को भूकंप के रह-रहकर छह झटके महसूस किये गये. भूकंप का पहला झटका 12.35 के करीब महसूस हुआ. जिसके बाद 10 से 15 मिनट के अंतराल में लगभग छह झटके महसूस करने की बात लोगों ने कही है. भूकंप का पहला झटका महसूस होते ही लोग घर, दफ्तर छोड़ कर खुले स्थान की ओर से भागने लगे. कार्यालयों में काम करने वाले लोगों ने टेबुल, कुर्सी, चेयर व कंप्यूटर को हिलते पाया.
जबकि घरों में लोगों ने बरतन, कुलर, फ्रिज, टीवी व कुलर हिलता पाया. लोगों को मुताबिक भूकंप का पहला झटका काफी जबरदस्त था. हालांकि बाद के झटके मामूली थे. कई लोगों को बाद के झटके महसूस नहीं हुए थे. बहरहाल भूकंप के झटके को लेकर लोगों में दिन भर दहशत बनी रही. भूकंप से जिले में किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है. हालांकि कुछ घरों में दरार पड़ने की सूचना मिली थी.
जैंतगढ में भी महसूस किया गया झटका
जैंतगढ. नेपाल, बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों मे आये विनाशकारी भूकंप की यादें अभी मिटी भी नहीं थी कि मंगलवार को फिर भूकंप के झटके महसूस हुए. जैंतगढ़ व आसपास में 12.40 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए.
इससे घरों का रखा सामान गिरने लगा. धरती की कंपकपी से दुकानों के शटर हिलने लगे. जैंतगढ़ बाजार में भूकंप के समय लगन बाजार को लेकर भीड़ थी, लेकिन इसका एहसास होते ही लोग अपनी अपनी दुकानों से बाहर निकल आये. भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.
बडिबल-जोड़ा भी भूकंप से हिला, लोग भयभीत
बड़बिल . मंगलवार को फिर एक बार बड़बिल-जोडा क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप की आहट मिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आये. भूकंप का पहला झटका 12.35 बजे महसूस किया गया. भयभीत होकर होटल से बाहर निकल आये. भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप फिर से आने की आशंका से लेाग घंटों घरों में नहीं घुसे.
चक्रधरपुर में दो बार महसूस किये गये झटके
चक्रधरपुर. मंगलवार को चक्रधरपुर में भी भूकंप के दो झटके महसूस किये गये. दोपहर करीब 12 बज कर 36 मिनट और एक बज कर 05 मिनट के करीब दो हल्के महसूस किये गये.
दोनों झटके चंद सेकेंड के लिए रहे. कहीं से भी किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है. जब पहला झटका महसूस हुआ तो भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मी भवन से बाहर निकल सड़क पर आ खड़े हुए. रेलवे के विभागों में भी कुछ ऐसा ही नजारा था. कई घरों से लोग बाहर निकल आये. दूसरा झटका काफी मामूली था.
चौका-चांडिल में भी लोगों ने महसूस किया झटका
चांडिल. मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजकर 33 मिनट पर चौका, चांडिल आदि स्थानों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गय़े अनुमंडल क्षेत्र में भूकंप से किसी प्रकार की जान माल की क्षति होने का समाचार नहीं है़ जानकारी के अनुसार मंगलवार को नेपाल समेत अन्य जगहों पर आये विनाशकारी भूकंप का असर चांडिल तक महसूस किया गया़ दोपहर में अचानक धरती कांपने लगी, दहशत के मारे लोग अपने- अपने घरों से बाहर निकल गये.
सीनी में भी दिखा असर
सीनी. सीनी में भी मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. हालांकि भूकंप के कारण जान माल की कोई क्षतिनहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement