मनोहरपुर : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध, झारखंड में स्थानीय नीति लागू करने, केंदू पत्ते की दर बढ़ाने की मांग को लेकर पीएलएफआइ द्वारा आहूत झारंखड बंद के आह्वान को लेकर मनोहरपुर में कोई खासा असर नहीं रहा.
मनोहरपुर से चलने वाली लंबी दूरी की बसों को छोड़ कर तमाम व्यवसायी वाहन, छोटे-बड़े यात्री वाहनों का परिचालन सामान्य तौर पर हुआ. मनोहरपुर से रांची, सिमडेगा, गढ़वा, पलामू आदि जगहों पर जाने वाली बसें नहीं चली.
मनोहरपुर बाजार क्षेत्र अन्य दिनों की तरह संचालित हुआ. मनोहरपुर के तमाम सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में काम-काज अन्य दिनों की तरह चला. प्रखंड के बैंक आदि नियमित खुले. मनोहरपुर प्रखंड से सटे आनंदपुर प्रखंड में इस बंदी का खासा असर देखा गया.
आनंदपुर की दुकानें सुबह से खुली नहीं, सड़कों पर यात्राी वाहनों का परिचालन ठप रहा. यहां तमाम सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में ताला लटका रहा. सुदूर क्षेत्र के स्कूल नहीं खोले गये. बंदी के मद्देनजर जिला पुलिस व सीआपीएफ के जवानों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की गयी.बंद में कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.