चक्रधरपुर : झारखंड में 16 से 30 अप्रैल तक विद्यालय चलें-चलाएं अभियान-2015 चलाया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए मंत्री और अफसरों को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिला व प्रखंड स्तर पर भी अंकेक्षण दल का गठन किया गया है.
राज्य के सभी 24 जिलों में अलग-अलग मंत्रियों को मुख्यमंत्री के आदेश पर अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी मिली है. पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रभार खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय को मिला है. 22 से 25 अप्रैल के बीच मंत्री का चाईबासा दौरा संभावित है.
अभियान में खर्च की राशि तय. विद्यालय चलें-चलाएं अभियान में खर्च की जाने वाली राशि भी तय कर दी गयी है. हर प्रखंड को अभियान के लिए 25000, स्कूल स्तर पर वर्ग एक से पांच तक के लिए 500 रुपये, वर्ग 6 से 8 तक के लिए 500 रुपये और वर्ग एक से आठ तक के लिए अधिकतम 1000 रुपये खर्च करने हैं. यह राशि सीधे स्कूल के बैंक खाते में भेजी जायेगी.