28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की मानसिकता को समझना होगा : बीडीओ

चाईबासा : मारवाड़ी स्कूल में बुधवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान पर कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें सदर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुए. कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बच्चों की मानसिकता को हमें सर्वप्रथम पहचानना […]

चाईबासा : मारवाड़ी स्कूल में बुधवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान पर कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें सदर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुए.
कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बच्चों की मानसिकता को हमें सर्वप्रथम पहचानना होगा. तभी हम उसकी बेहतर शिक्षा की कल्पना कर सकते है. उन्होंने सरकार की इस अभियान को बेहतर रूप देने के लिए सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को आगे आने की अपील की. मौके पर बीइइओ विपिन लाल दास ने भी इस अभियान को बेहतर बनाने की बात कहीं. कार्यशाला में मौजूद सभी शिक्षकों को अभियान की रूपरेखा बतायी गयी. जिसमें कहा गया की दो चरणों में अभियान चलाया जायेगा.
प्रथम चरण में 6 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, पुर्ननामांकन, वर्गवार कक्षा प्रोन्नति को सुनिश्चित किया जाना है एवं द्वितीय चरण में ठहराव के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित किया जाना है. मौके पर सदर प्रखंड से आये काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षिका व जनप्रतिनिधि शामिल हुये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें