28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समरजी की सहयोगी रही नक्सली गिरफ्तार

चाईबासा : नक्सली नेता समर जी की विश्वस्त सहयोगियों में से एक बिरसी मुंडा को ओड़िशा की केबलांग पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. बिरसी की गिरफ्तारी झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा के लंगलकटा जंगल से की गयी. महिला नक्सली की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बनई एसडीपीओ राधा वल्लभ पानीग्रही […]

चाईबासा : नक्सली नेता समर जी की विश्वस्त सहयोगियों में से एक बिरसी मुंडा को ओड़िशा की केबलांग पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. बिरसी की गिरफ्तारी झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा के लंगलकटा जंगल से की गयी.

महिला नक्सली की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बनई एसडीपीओ राधा वल्लभ पानीग्रही ने बताया कि लंगलकटा गांव निवासी पारु मुंडा की बेटी बिरसी मुंडा उर्फ प्रमीला(20) चार साल पहले कहीं चल गयी थी.

बाद में वह नक्सली संगठन में शामिल हो गयी. वह झारखंड में सक्रिय रूप से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रही. इस दौरान वह समर जी के संपर्क में आयी तथा उसकी विश्वस्त सहयोगी बन गयी. संगठन में नक्सलियों से मनमुटाव के बाद बिरसी संगठन छोड़कर गांव चली आयी थी, लेकिन जंगल में रहती थी. ग्रामीणों के अनुसार इसी सूचना पर केबलांग पुलिस ने सीआरपीएफ डीवीएफ की मदद से उसे कांबिंग ऑपरेशन में धर दबोचा. एसडीपीओ के अनुसार बिरसी के खिलाफ वर्ष 2012 में केबलांग थाने में नक्सली घटना से जुड़ा मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें