किरीबुरू : जुंबईबुरू गांव के बगल स्थित नदी पर पुल नहीं बना कर 50 मीटर दूर एक मामूली से नाले पर ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण कराया जा रहा है. सारंडा स्थित गांव के मुंडा गोरा तोरकोट ने कहा कि ग्राम सभा नदी पर पुल निर्माण हेतु हुई थी.
लेकिन पुल का निर्माण कार्य उस छोटे से नाले पर किया जा रहा है जिसका उपयोग ग्रामीण काफी कम करते है. ऐसा क्यूं किया जा रहा है हमें नहीं मालूम. ग्रामीणों के अनुसार नदी पर पुल का निर्माण अत्यंत जरूरी है. ग्राम सभा जब नदी पर पुल के लिये हुई, तो फिर दूसरी जगह पुल कैसे बनाया जा रहा है. इधर मजदूरों को भी 24 मार्च के बाद मजदूरी भी नहीं दी गयी है जिससे वे भी आक्रोशित हैं.