चक्रधरपुर : जम्मू कश्मीर में पांच भारतीय जवानों को मारे जाने के विरोध में भाजपा नगर अध्यक्ष अशोक दास के नेतृत्व में रक्षामंत्री एके एंथनी का पुतला दहन किया गया. स्थानीय पवन चौक में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए.
साथ इसमें रक्षामंत्री के विरुद्ध नारेबाजी भी की गयी. इस दौरान एनएच-75 के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुतला दहन के मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, राजू, रतनलाल बोदरा, अश्विनी, दुर्योधन प्रसाद, गणोश तांती, हरी प्रमाणिक समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाई शामिल थे. पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा कि कांग्रेस के रहते देश असुरक्षित है.
पाकिस्तानी सेना लगातार हमारे देश के जवानों को शहीद बना रहे हैं और सरकार गहरी नींद में सोयी पड़ी है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है तभी देश सुरक्षित हो सकता है. नहीं तो कभी चीन तो कभी पाकिस्तान की सेना हमारे जवानों को मारती रहेगी.