27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरांची गोप के इलाज में लगेंगे तीन लाख, मदद की गुहार

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक विरांची गोप(8) के पेट में टय़ूमर ( कैंसर) हो गया है. जिसके इलाज में मेहर बाई कैंसर अस्पताल ने लगभग तीन लाख रूपये खर्च का ब्योरा दिया है. विगत 13 फरवरी को समाजसेवी सह रेलवे गार्ड एंथोनी फरनांडो ने विरांची को स्टेशन के बाहर पेट दर्द से […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक विरांची गोप(8) के पेट में टय़ूमर ( कैंसर) हो गया है. जिसके इलाज में मेहर बाई कैंसर अस्पताल ने लगभग तीन लाख रूपये खर्च का ब्योरा दिया है. विगत 13 फरवरी को समाजसेवी सह रेलवे गार्ड एंथोनी फरनांडो ने विरांची को स्टेशन के बाहर पेट दर्द से तड़पते हुये देखा था. इसके बाद श्री फरनांडो ने उस बच्चे को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल ले गये. जहां से रेफर कर दिया.
श्री फरनांडो बच्चे को देख ब्रह्मनंद हृदयालय ले गये. वहां डॉ अश्विनी जयसवाल ने जांच के बाद पेट में टय़ूमर होने की की पुष्टि की और मेहर बाई कैंसर अस्पताल रेफर कर दिया. श्री फरनांडो ने बताया कि कैंसर अस्पताल में बच्चे को दिखाया गया. डॉ सुभरा कांती कुंडू ने बच्चे की जांच की. डॉ ने इलाज में लगभग तीन लाख रुपये का खर्च का ब्योरा दिया.
श्री फरनांडो ने बच्चे की जान बचाने के लिए उपायुक्त, सिविल सजर्न व चक्रधरपुर एसडीओ व सीओ से संपर्क कर सरकारी अनुदान दिलाने की गुहार लगायी है. उन्होंने समाजसेवियों से भी मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मात्र डेढ़ लाख अनुदान देने का प्रावधान है. पीड़ित बच्चों की मदद के इच्छुक व्यक्ति एंथोन फरनांडों के मोबाइल 9973823550 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें