चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में छात्र संघ का चुनाव संपन्न की जायेगी. गुरुवार को केयू के प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में डीएसडब्ल्यू पद्माजा सेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. छात्रों की हो रही समस्याओं और लंबे समय से लटके छात्र संघ का चुनाव अब अप्रैल माह में होगा.
बैठक में निर्णय लिया गया कि केयू के सभी कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव कराया जायेगा. विश्वविद्यालय संबद्ध कॉलेजों से लिखित नोटिस के जरिये राय ली जायेगी कि वे अपने स्तर पर चुनाव करायेंगे या फिर विश्वविद्यालय के नियम के तहत.
विश्वविद्यालय के नियम के तहत चुनाव कराने को इच्छुक कॉलेजों को छात्रों की मतदाता सूची जल्द ही डीएसडब्ल्यू के पास जमा कराना होगा. इसका अंतिम तिथि जल्द ही घोषित कर दी जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ल, सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति, टाटा कॉलेज प्राचार्या कस्तूरी बोयपाई, प्रो केएन प्रधान मुख्य रूप से मौजूद थे.
पांच हजार तक ही खर्च कर सकते हैं उम्मीदवार
छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवार पांच हजार से अधिक की राशि खर्च नहीं कर सकेंगे. यदि उम्मीदवार निर्धारित राशि से अधिक खर्च करता है, तो उसकी नामांकन रद्द कर दी जायेगी. इसके अलावा उम्मीदवार का उस कॉलेज में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थित होनी अनिवार्य है. यदि 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होती है, तो वह चुनाव में अपना नामांकन नहीं करा सकता.
पांच पदों का होगा चुनाव. छात्र संघ के चुनाव में कुल पांच पदों के लिए मतदान होगा. इसके लिए अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व महासचिव का पद निर्धारित किया गया है. चुनाव के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों में एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जायेगा, जो पूरी चुनाव का मॉनिटिरिंग करेगा. स्नातक स्तर के चुनाव के लिए 17 से 22 वर्ष , पोस्ट ग्रेजुऐशन के लिए 23 से 25 वर्ष तथा डिग्री स्तर के लिए 28 वर्ष तक के विद्यार्थी नामांकन कर सकेंगे.
10 दिनों के अंदर खत्म होगी सारी प्रक्रिया. छात्र संघ के चुनाव की पूरी प्रक्रिया 10 दिनों के भीतर समाप्त होगी. इसके तहत नामांकन के दो दिन, स्क्रूटनी के एक दिन, नामांकन वापसी के एक दिन, फाइनल लिस्ट के एक दिन, प्रचार के लिए तीन दिन, मतदान के एक दिन व मतगणना के एक दिन शामिल दिया जायेगा. मतदान संपन्न होने के एक दिन बाद ही मतगणना होगी. मतगणना सुबह 10 से चार बजे के बीच होगी.
आचार संहिता पर रहेगी नजर. चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को नोटिस कर आचार संहिता की जानकारियां दी जायेगी. लाउडस्पीकर का उपयोग पूरी तरह से वजिर्त किया गया है. यादि उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन करता है, तो उसकी नामांकन रद्द होगा.
चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने को लेकर अबमतक 14 कॉलेजों ने छात्रों की मतदाता सूची जमा करा चुके हैं.