जिला परिषद बैठक में नहीं आये अधिकारी, बैठक स्थगित
चाईबासा : जिला परिषद की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में प्रस्तावित बैठक में नहीं पहुंचने वाले 19 अफसरों के एक दिन का वेतन काट दिया गया है. उपायुक्त ने यह कार्रवाई जिला परिषद अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों के शिकायत पर की. डीसी ने उप विकास आयुक्त को सभी अफसरों से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश भी दिया.
बैठक सुबह 11 बजे से निर्धारित थी, जिसमें शामिल होने के लिए जिला परिषद सदस्य निर्धारित समय पर पहुंच गये थे. तीन घंटे तक अधिकारियों को इंतजार होता रहा.
इसके बाद जिला परिषद सदस्यों ने अनुपस्थित अधिकारियों पर कड़ी टिप्पणी करते हुए बैठक को स्थगित कर दिया. इसके बाद जिप सदस्यों ने उपायुक्त से मिलकर योजनाओं पर विचार किया.
उपस्थित सदस्य व अधिकारी
जिप अध्यक्ष अनीता सुम्बरूई, उपाध्यक्ष तथा सभी जिप सदस्यों के साथ कार्यपालक अभियंता एनआरइपी, कार्यपालक अभियंता शहरी विद्युतीकरण प्रमंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पंचायती पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी.