साल दर साल पश्चिम सिंहभूम जिले की प्रतिभाएं पूरे देश में हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर रही हैं. इस वर्ष की विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में पश्चिम सिंहभूम जिले के विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि यह जिला प्रतिभाओं की खान है.
इन्हीं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देने और एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रभात खबर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन कर रहा है.
आगामी चार अगस्त (रविवार) को पिल्लई हॉल, चाईबासा में यह कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे से आयोजित किया जायेगा. इस सम्मान समारोह में सीबीएसइ, आइएससीइ, आइएससी और झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. हम यहां सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों और उनके स्कूलों की सूची प्रकाशित कर रहे हैं.
‘प्रभात खबर’ का विनम्र निवेदन है कि विद्यार्थी और स्कूलों/कॉलेजों के प्राचार्य इसे निमंत्रण समङों और समारोह में तय समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर हमें उन्हें सम्मानित करने का अवसर प्रदान करें. इस समारोह में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और श्रीलेदर्स सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं.