चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अबु बकर सिद्दिकी पी ने चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में मनरेगा समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में अनुमंडल के सात प्रखंड (आनंदपुर, मनोहरपुर, गुदड़ी, सोनुवा, गोईलकेरा, चक्रधरपुर, बंदगांव) के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, पंचायत, रोजगार सेवक के साथ मनरेगा की समीक्षा की गयी.
बैठक में उपायुक्त ने 31 मार्च तक सभी मनरेगा मजदूरों को आधार कार्ड से जोड़ने का आदेश दिया. जांचोंपरांत सोनुवा के मनरेगा मजदूरों का आधार कार्ड में कम जोड़े जाने के प्रति रोष व्यक्त किया. साथ ही सोनुवा प्रखंड के बीडीओ प्रवेश कुमार साव, बीपीओ शीतल सिंकू, बीपीओ रत्नाकर पूर्ति व प्रखंड के तमाम पंचायत व रोजगार सेवक को शो-कॉज किया गया.
चक्रधरपुर के बीपीओ हेमंत विश्वकर्मा, सविता ओड़िया, जेई राजेश कुमार सिंहा, गुदड़ी, गोईलकेरा व मनोहरपुर,आनंदपुर, बंदगांव प्रखंडवार पांच-पांच पंचायत सेवकों को भी नोटिस दिया गया. साथ ही रिपोर्ट जमा नहीं करने तक वेतन में कटौती की कार्रवाई की गयी.
बैठक में मुख्यमंत्री पीसीसी सड़क योजना के तहत जिला के 134 पंचायत में प्रत्येक पंचायत में 10-10 लाख रुपया आवंटित कर कार्यो की समीक्षा की गयी. इस योजना के तहत पंचायतों में कार्य शुरु नहीं हो सका है ऐसे पंचायतों को चिह्न्ति कर कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया.
उन्होंने आगामी 24 जनवरी तक वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन संबंधी आवेदन रिपोर्ट जमा करने, 31 जनवरी तक इंदिरा आवास में तृतीय किस्त के लिये द्वितीय किस्त के रिपोर्ट सौंपने व सरकारी लाभ लेने के लिये प्रधानमंत्री जनधन योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने एवं सरकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला, चक्रधरपुर बीडीओ समीर रेनियल खालको, सीओ नीतू कुमारी, बंदगांव बीडीओ मो शहजादा परवेज समेत अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड पदाधिकारी मौजूद थे.