28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति : दो दिन में प्रकाशित हो जायेगी मेरिट लिस्ट

चाईबासा : शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम दौर में आ गयी है. सोमवार को देर रात डीसी आवास पर हुई नियुक्ति समिति की बैठक में बाकी बचे एक्सरसाइज को पूरा किया गया. शनिवार को उपायुक्त ने रिजेक्टेड फॉर्मो की फिर से जांच करने का निर्देश दिया था. साथ ही तैयार मेरिट लिस्ट की एक बार […]

चाईबासा : शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम दौर में आ गयी है. सोमवार को देर रात डीसी आवास पर हुई नियुक्ति समिति की बैठक में बाकी बचे एक्सरसाइज को पूरा किया गया.
शनिवार को उपायुक्त ने रिजेक्टेड फॉर्मो की फिर से जांच करने का निर्देश दिया था. साथ ही तैयार मेरिट लिस्ट की एक बार फिर से जांच करने का आदेश दिया था.
इस बैठक एक तरह से नियुक्ति की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है. अगले दो दिन में मेरिट लिस्ट का प्रकाशन हो जायेगा. जिले में कुल 1289 पदों पर नियुक्ति होनी है. इन पदों पर कुल 2763 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. बैठक में डीसी अबुबक् कर सिद्दीख पी, एडीसी अजीतशंकर, डीइओ रजनीकांत वर्मा, डीएसइ बीना कुमारी आदि उपस्थित थे.
शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. उम्मीद की जारी है कि अगले दो दिन में मेरिट लिस्ट का प्रकाशन हो जायेगा.
अबुबक् कर सिद्दीख पी, उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम
बहाली शुरू करने से पूर्व स्थानीयता नीति बने : आसा
चाईबासा : नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले झारखंडी डोमिसाइल नीति अविलंब तय करने की मांग आदिवासी सेंगल अभियान(आसा) ने की है. इसे लेकर सोमवार को आसा ने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया.
इसके बाद उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा गया. पत्र में 18,000 शिक्षकों व अन्य विभागों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले अविलंब झारखंडी डोमिसाइल नीति भाषा-संस्कृति, परंपरा, जातिगत सूची को आधार बनाकर तय किये जाने, प्रखंडवार कोटा तय कर झारखंडियों की नियुक्ति प्रखंडवार करने, ईचा खड़कई डैम योजना रद करने, अन्य धर्मवालियों की तरह सरना धर्म का भी कोड कॉलम दिये जाने की मांग की गयी है.
धरना में भगवान, विनोद गोप, चांदमनी बालमुचू, लेम्बोती होनहागा, अतेन हेंब्रम, मैरी दुलारी टोपनो, हिरमनी सिंकू, जयमती सावैयां, चंदा कुमारी, अमीता पूर्ति, दुसरू सामड, प्रकाश बिरूली, राजेश बिरूली, सुगनाथ हेंब्रम, कष्णा सरदार, मोटा बास्के, सिदिक गोप, मनोज गोप, सावित्री कुमारी, गुरा सिंकू, रंजीत जेराई, दामोदर पूर्ति, प्रधान सुंडी, साईमन लागुरी, हेमनाथ बोयापाई, शिबू पूर्ति, सिकंदर बुडीउली, जय देवगम, मुरुमनी हेंब्रम, प्रेम शीला मुमरू शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें