चाईबासा : सारंडा क्षेत्र में समेकित विकास कार्य योजना के तहत किये जा रहे सभी पूर्ण कार्य की फोटोग्राफी वेबसाइट पर जारी होगी.इस कारण सभी कार्य एजेंसियों को उनके द्वारा की गये कार्य की फोटोग्राफी जिला मुख्यालय में जमा करने का निर्देश गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित सारंडा एक्शन प्लान की बैठक में उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने दी. सभी को संबंधित विभाग के वेबसाइट पर फोटो जारी करनी है.
हालांकि अब तक किसी कार्य एजेंसी ने कार्य के पूर्ण होने की फोटोग्राफी अब तक नहीं उपलब्ध करायी है. सारंडा में कुल 85 करोड़ और 38 लाख की राशि से 1260 योजनाएं चल रहीं है. इनमें से 1094 योजनाओं का काम पूरा कर लिया गया है. 166 योजनाओं पर कार्य जारी है.
उपायुक्त ने सभी शेष योजनाओं को इस माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, जिला योजना पदाधिकारी बेंजामिन तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रौशन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.