बड़बिल : बड़बिल थाना क्षेत्र के भद्रासाई स्थित होटल नेलसन के निकट जोड़ा बड़बिल हाइवे पर मिक्सचर मशीन के चपेट में आ जाने से कासिया निवासी गुरा मुंडा (40) की मौत हो गयी जबकि प्रेम मुंडा घायल हो गया.
दोनों अपने गांव से भद्रासाई स्टेट बैंक रुपया निकालने आये थे. बैंक से पैदल लौटने के दौरान नेलसन होटल के निकल मिक्सचर मशीन की चपेट में दोनों आ गये.
घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है. वाहन से जोड़कर मिक्सचर मशीन सड़क पर ले जाया जा रहा था. तभी वाहन के बीच की रस्सी टूट गई और मिक्सचर मशीन तेज गति से पीछे की और लुटकने लगा. इस दौरान पैदल आ रहे गुरा मुंडा उसकी चपेट में आ गया. गुरा मुंडा की मौके पर ही मौत हो गयी.
दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी. इस बीच पहुंची बड़बिल पुलिस से पूर्व भद्रासाई सरपंच और मानव अधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुआवजे की मांग पर उलझ गये. हालांकि पुलिस ने शव उठा कर बड़बिल अस्पताल भिजवाया.