28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 महिला व 8 पुरुष तीरंदाजों का चयन

किरीबुरू : सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी में आयोजित दो दिवसीय सिलेक्शन ट्रायल फॉर 35वां सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का इंडियन राउंड के खिलाड़ियों के चयन के साथ समापन हो गया. मंगलवार को झारखंड टीम के इंडियन राउंड के लिए 8 युवक व 8 युवती (कुल 16) का चयन किया गया. चयनित सभी […]

किरीबुरू : सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी में आयोजित दो दिवसीय सिलेक्शन ट्रायल फॉर 35वां सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का इंडियन राउंड के खिलाड़ियों के चयन के साथ समापन हो गया.
मंगलवार को झारखंड टीम के इंडियन राउंड के लिए 8 युवक व 8 युवती (कुल 16) का चयन किया गया. चयनित सभी तीरंदाज 20-26 जनवरी तक जमशेदपुर में चलने वाला सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड एवं स्टील प्लांट स्टील बोर्ड की टीम से खेलेगी.
झारखंड तीरंदाजी संघ के कार्यकारी सचिव एल मूर्ति ने कहा कि दो दिनों तक कंपाउंड, रिकर्व एवं इंडियन राउंड के लिए हुई चयन प्रक्रिया अच्छी रही है. लेकिन कौन खिलाड़ी झारखंड टीम व कौन खिलाड़ी एसपीएसबी टीम से खेलेगा. इसको लेकर थोड़ा मतभेद हो रहा है. जिसे 2 जनवरी को एसपीएसबी से बात कर दूर कर लिया जायेगा. साथ ही पुन: उसी दिन चयनित खिलाड़ियों की पुन: सूची जारी कर दिया जायेगा कि वह किस टीम का हिस्सा होगा. इस दौरान तीरंदाज दीपिका कुमारी के अलावा राजेंद्र गुइयां, धर्मेद्र तिवारी, कल्पना गुइयां, बीएस राव, हरेंद्र सिंह, प्रकाश राम, शिशिर महतो, संजय पाठक, डॉ मनोज कुमार आदि सैकड़ों उपस्थित थे.
सेल ने दीपिका का किया सम्मान
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी के स्वागत में सेल प्रबंधन द्वारा मेघालया गेस्ट हाउस में भोज दिया गया. इस दौरान किरीबुरू खदान के महाप्रबंधक के इमा राजू ने दीपिका को मोमेंटो भेंट की. उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करेगी. साथ ही खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत कर सेल, झारखंड व देश का नाम रोशन करें. खिलाड़ियों में पदक की भूख होनी चाहिए. आर्चरी के राष्ट्रीय कोच धर्मेद्र तिवारी ने कहा कि सारंडा के किरीबुरू जैसे क्षेत्रों में सेल प्रबंधन निरंतर प्रतियोगिता आयोजित करें. जिससे कि क्षेत्र के अनेक युवा प्रतिभा उभर कर सामने आयेंगे एवं स्पोर्ट्स का क्रेज भी बढ़ेगा.
इंटर आरएमडी माइंस टूर्नामेंट 10 जनवरी से
किरीबुरू: आगामी 10 जनवरी से बोलानी में इंटर आरएमडी माइंस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जायेगा. जिसकी जानकारी उज्जवल मुखर्जी ने देते हुए कहा कि 10-19 जनवरी तक बोलानी में क्रिकेट प्रतियोगिता, 15-20 जनवरी तक बरसुवा में एथलेटिक्स की तिथि लगभग निर्धारित हो चुकी है. जबकि किरीबुरू में वॉलीबॉल, मेघाहातुबुरू में हॉकी, बसरुवा में फुटबॉल आदि खेलों का आयोजन होना है. जिसकी तिथि की घोषणा होना बाकी है.
उक्त प्रतियोगिता के मद्देनजर किरीबुरू मैदान को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. ताकि किरीबुरू के खिलाड़ी मैच पूर्व यहां अच्छी तरह से अभ्यास कर सके. लंबे समय के बाद पुन: खदान क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन आरएमडी स्तर पर हो रहा है. जिसमें आरएमडी के तमाम खदानों के खिलाड़ी भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें