श्रीश्री शीलता दुर्गा पूजा समिति का पंडाल होगा आकर्षण का केंद्र
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में जब दुर्गा पूजा पंडालों की सजावट व आकर्षण की तुलना होती है, तो सबसे पहले लोग श्रीश्री शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति का नाम लेते हैं. यहां 1977 से भव्य प्रतिमा व पंडाल का निर्माण कर पूजा अर्चना की जा रही है.
यहां का पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. इस वर्ष कनकपुर स्थित मां शीतला मंदिर के मॉडल के रूप में पंडाल बनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी मुख्य कारीगर शक्ति माइती के नेतृत्व 21 लोग पंडाल बनाने में जुटे हुए हैं. बंगाल के मूर्तिकार जीतेन, रिंकु पात्रो, राजा सिंह व संजय रवानी भव्य प्रतिमा का निर्माण कर
रहे हैं.
पत््तों से हो रहा है पंडाल का निर्माण
समिति के कोषाध्यक्ष भोली साव ने कहा कि पंडाल को झील के किनारे उगने वाली हुगली पत्ताें से सजाया जा रहा है. इसके अलावा विद्युत सज्जा भी की जा रही है.
समिति एक नजर में
संरक्षक – सुरेश साव, अध्यक्ष – भूपति शर्मा
सचिव – संजय कुमार, कोषाध्यक्ष – भोली साव व संजय पासवान. सदस्य – अरविंद दुबे, सूरज साव, सुबोध पोद्दार, अन्नू साव, राहुल गुप्ता, लालू, संदीप साव, मयंक साव, छोटू साव, सागर साव, आकाश साव, गोलू शर्मा, शुभम साव आदि.