चाईबासा : एनएच-75 में बने चाईबासा रेलवे फाटक को मंगलवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार कर तोड़ डाला. जिसके कारण पूरी रात रेल परिचालन में परेशानी आयी.
चाईबासा रेलवे फाटक इंटर लॉकिंग सिस्टम से जुड़े होने के कारण गेट बंद न होने तक सिगनल क्लियर नहीं हो रहा था. इससे मेनुअल ट्रनों का परिचालन किया गया तो एनएच पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. रेलवे फाटक की मरम्मत के बाद रेल व सड़क यातायात समान्य हो सका.