27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी : बाइक व मोबाइल की लूट

नोवामुंडी : बड़ाजामदा-नोवामुंडी मुख्य मार्ग पर कांडेनाला के समीप हथियार बंद तीन अज्ञात अपराधियों ने मित्र भानु आपट को जख्मी कर उनकी पीले रंग की अपाची बाइक (ओआर09एम-8407) तथा मोबाइल लूट ली और फरार हो गये. आपट टंकुरा गांव से बालाजी स्पंज प्लांट में ड्यूटी करने जा रहे थे. वह प्लांट में लोडर ऑपरेटर के […]

नोवामुंडी : बड़ाजामदा-नोवामुंडी मुख्य मार्ग पर कांडेनाला के समीप हथियार बंद तीन अज्ञात अपराधियों ने मित्र भानु आपट को जख्मी कर उनकी पीले रंग की अपाची बाइक (ओआर09एम-8407) तथा मोबाइल लूट ली और फरार हो गये.

आपट टंकुरा गांव से बालाजी स्पंज प्लांट में ड्यूटी करने जा रहे थे. वह प्लांट में लोडर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है. अपराधियों ने आपट के सिर पर पिस्तौल के बट से हमला कर जख्मी कर दिया. दूसरे अपराधी ने भुजाली उनकी गरदन पर रख दी. लुटेरे बाइक लूट कर नोवामुंडी की ओर भाग गये. इस मामले में बड़ाजामदा थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किये गये हैं.

कांडेनाला के समीप तीनों अपराधियों ने घात लगा कर घटना को अंजाम दिया. ये सभी 20-22 वर्ष के युवक थे. घटना की सूचना मिलते ही सीमावर्ती ओड़िशा व झारखंड पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान चला कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रियता बढ़ा दी है. भुक्तभोगी मित्र भानु आपट सरहदी इलाका ओड़िशा स्थित टंकुरा गांव का रहने वाला है. जबकि उक्त घटना बड़ाजामदा क्षेत्र में घटित हुई है. इसे लेकर लोग भयभीत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें