चक्रधरपुर : पंप रोड स्थित पावर हाउस में 33 केवी का ब्रेकर व सीटी-पीटी लगाया जायेगा. जिसको लेकर सोमवार को चक्रधरपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी. रेलवे फिडर, चिरुबेड़ा फिडर, रुलर फिडर बंद कर दिया जायेगा.
यह जानकारी एसडीओ (विद्युत) मृणाल गौतम ने दी. उन्होंने बताया कि 33केवी का ब्रेकर लगने से विद्युत आपूर्ति बहाल करने में सहुलियत होगी. इसका लाभ शहर व ग्रामीण तमाम क्षेत्रों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि हाल में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बिजली को लेकर शिकायत रही है.
बिजली की आंख मिचौनी शुरू
बड़ाबांबो त्न बड़ाबांबो क्षेत्र में बारिश आते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. बारिश खत्म होने के तीन चार दिन के बाद बिजली दी जाती है. हल्की आंधी या तूफान चलने से भी बिजली दो तीन दिन काट दी जाती है. अधिकारियों से संपर्क करने पर कहा जाता है कि फ्यूज उड़ गया है. जिससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.