किरीबुरू :माता-पिता एवं भाई को चाकू मारकर घायल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी कांडे नायक उर्फ गुमिदा चेरवा (30) को किरीबुरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कांडे सारंडा के बालेहातु का रहने वाला है. अप्रैल-19 में कांडे ने गांव के ही माचु होनहागा, उसके भाई तथा माता-पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें सभी घायल हो गये थे. इस संबंध में माचु के बयान पर थाने में कांड संख्या 4/19 के तहत कांडे नायक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
माता-पिता को चाकू से घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
किरीबुरू :माता-पिता एवं भाई को चाकू मारकर घायल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी कांडे नायक उर्फ गुमिदा चेरवा (30) को किरीबुरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कांडे सारंडा के बालेहातु का रहने वाला है. अप्रैल-19 में कांडे ने गांव के ही माचु होनहागा, उसके भाई तथा माता-पिता पर चाकू से […]
जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कांडे मेन मार्केट में आया हुआ है. इस पर एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि के निर्देश पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार एवं थाना प्रभारी संतोष गुप्ता के नेतृत्व में गठित एक पुलिस टीम मार्केट पहुंची. इस दौरान पुलिस को देखते ही कांडे भगाने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. छापेमारी दल में एसआइ राम सूरत यादव, आरक्षी मेंजस टोप्पो, सुसेन उरांव, मनोज कुमार तिवारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement