14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबी महिला की पूजा-पाठ के चक्कर में बिगड़ी स्थिति, मौत

पुलिस मामला दर्ज कर मामले की कर रही जांच चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत कुरसी गांव में शनिवार की सुबह तालाब में नहा रही महिला डूब गयी. ग्रामीण उसे तालाब से निकालकर बेहोशी का हालत में घर लाये. यहां पूजा-पाठ करने के चक्कर में महिला की स्थिति बिगड़ गयी. हालात बिगड़ने पर अस्पताल लाने के क्रम […]

पुलिस मामला दर्ज कर मामले की कर रही जांच

चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत कुरसी गांव में शनिवार की सुबह तालाब में नहा रही महिला डूब गयी. ग्रामीण उसे तालाब से निकालकर बेहोशी का हालत में घर लाये. यहां पूजा-पाठ करने के चक्कर में महिला की स्थिति बिगड़ गयी. हालात बिगड़ने पर अस्पताल लाने के क्रम में महिला की मौत हो गयी. कुरसी निवासी लादुरा पाड़ेया की पत्नी मुक्ता पाड़ेया (20) तालाब में घुटनाभर पानी में बाल धो रही थी.
इस दौरान वह मुंह के बल पर गिर गयी. वह गहरे पानी में चली गयी. उसे पानी में झटपटाता देख लोगों ने समझा कि वह तैर रही है. कुछ देर बाद बागान में पानी पटा रहे मोती पाड़ेया और टापुंग पाड़ेया ने महिला को पानी से बाहर निकाला.
उसके घरवालों को जानकारी दी गयी. घरवाले महिला को बेहोशी की हालत में घर लाये. यहां प्राथमिक उपचार व पूजा-पाठ के चक्कर में उसकी हालत और बिगड़ गयी. उसे एक नर्सिंग होम में ले जाया गया. महिला की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन महिला को दोपहर करीब 12.45 बजे सदर अस्पताल लाया. अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया. लोगों ने बताया कि महिला का नाक और मुंह में कीचड़ घुस गया था.
सास सुमी पाड़ेया ने बताया कि बहू मुक्ता पाड़ेया चाईबासा गौशाला स्थित घर में रहती थी. वह शुक्रवार को गांव गयी थी. शुक्रवार की रात रांगो गांव में छऊ नृत्य मेला में गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें