जगन्नाथपुर/चाईबासा : नोवामुंडी सीमा पर जेटेया मोड़ के पास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयार में जुटे चार अपराधियों को जगन्नाथपुर पुलिस ने धर-दबोचा. तीन अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़ाये अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, दो गोली व चार मोबाइल बरामद किया गया है.
पकड़ाये अपराधियों में मुफफसिल थाना अंतर्गत कुइटबुसु गांव के जोजोहातु टोला निवासी रमाय बारी उर्फ लुल्हा, पांड्राशाली ओपी अंतर्गत पुरूनिया के हाट बाजार निवासी सिंगराय होनहागा, लगिया के चुरगुई निवासी जमाये जामुदा उर्फ डुबलिया व बड़ालगिया तांती टोला निवासी पांडु गोप उर्फ बाया गोप शामिल है.
वहीं कुइटबुसु के जोजोहातु टोला निवासी दड़िया पुरती, पांड्राशाली निवासी सुनील पुरती व अनिल पुरती भाग निकलने में कामयाब रहे. जगन्नाथपुर पुलिस ने गश्त के दौरान मंगलवार शाम लाल रंग की सूमो (जेएच-05जी-2941) से युवकों को पकड़ा. थाना प्रभारी सुबोध यादव के अनुसार सूमो पर सवार युवकों के अलग-अलग बयान पर शक हुआ और ये पकड़े गये. पुलिस के अनुसार रमाय बारी पहले भी रंगदारी सहित कईमामले में जेल जा चुका है. सभी किसी का इंतजार कर रहे थे.