गोइलकेरा : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. मामला बारा गांव का है. बुधवार को इस मामले में थाना में मामला दर्ज कराया गया . प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारा गांव निवासी रमेश तायसुम ने 30 जून की शाम करीब सात बजे घरेलू विवाद में पत्नी जाम्बी तायसुम (27) की हत्या कर दी. पति ने पत्नी को डंडे से पीटते हुए घर से बाहर निक ाला और पीट-पीट कर मार डाला.
इसके बाद घर में शव को रख कर फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलने पर दो दिन बाद बुधवार को मृतका के पिता केंट्रा गांव निवासी सेड़गा अंगरिया ने पुलिस को सूचना दी और शव को थाना ले गये. इस मामले में मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था. उनके दो छोटे बच्चे हैं. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी पतरस नाग ने कहा कि आरोपी पति रमेश तायसुम हत्या कर फरार है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.