जांच की धीमी रफ्तार पर प्रबंधन सख्त
जादूगोड़ा : यूसिल ने जादूगोड़ा के चिटफंड संचालक कमल सिंह मामले में सख्त रुख अपनाते हुए पूर्व में गठित दो सदस्यीय जांच टीम को भंग कर जांच का जिम्मा वर्तमान में यूसिल के सलाहकार एके सिन्हा को सौंप दिया है. यूसिल ने यह कार्रवाई जांच टीम द्वारा इस मामले में काफी समय बीत जाने के बावजूद कोई जांच रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने के कारण की है.
पूर्व के दो सदस्यीय जांच टीम में माइंस मैनेजर मनोज कुमार और मील डिपार्टमेंट से जुड़े रवींद्र कुमार शामिल थे. यूसिल के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) सीएस शर्मा ने बताया कि इस मामले में कंपनी काफी गंभीर है. अब जांच की जिम्मेदारी श्री सिन्हा को दी जा रही है.
गौरतलब है कि चिट फंड संचालक कमल सिंह के मामले में यह खुलासा हुआ था कि इसमें बड़ी संख्या में यूसिल के कर्मियों ने निवेश किया है और कई एजेंट भी कंपनी के ही कर्मचारी हैं. पैसे नहीं लौटाये जाने के बाद यह मामला सामने आया था. प्रबंधन ने जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया था, जो कमल सिंह के लिए एजेंट का काम कर रहे थे. इस सूची में मिहिर मल्लिक, विपुल भकत, श्रीनिवास सिंह, रुद्ध भकत, सिद्धो हो, अजीत पात्रो, शरत चंद्र दास, वरुण, अभिमन्यु पात्रो, खोगेन पाल, संजीत दास, ओमप्रकाश सेनगुप्ता, अमीत करवा, रंजीत दास आदि प्रमुख हैं.