एक सप्ताह में कामगारों की संख्या को बढ़ायें
Advertisement
हर गांव में दो योजना व पंचायत में 100 मजदूर लें
एक सप्ताह में कामगारों की संख्या को बढ़ायें मनरेगा कर्मियों को भुगतान समय पर दें चाईबासा : हर गांव में मनरेगा से कम से कम दो योजनाएं शुरू करायें. जिस प्रखंड में लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, वे योजनाएं स्वीकृत कर शुरू चालू करायें. हर पंचायत में कामगारों की संख्या भी कम से कम 100 […]
मनरेगा कर्मियों को भुगतान समय पर दें
चाईबासा : हर गांव में मनरेगा से कम से कम दो योजनाएं शुरू करायें. जिस प्रखंड में लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, वे योजनाएं स्वीकृत कर शुरू चालू करायें. हर पंचायत में कामगारों की संख्या भी कम से कम 100 सुनिश्चित करायें. उक्त आदेश उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी बीडीओ को दिये. वे गुरुवार को जिला सभागार में मनरेगा और विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों में कामगारों की संख्या प्रति पंचायत सौ से कम है, वे हर हाल में इस सप्ताह तक लक्ष्य प्राप्त करें. उपायुक्त ने डिले पेमेंट व जियो टैग की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया.
उजाला योजना में इसी सप्ताह लक्ष्य निर्धारित करें :
विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना से लक्ष्य के अनुरूप संतृप्त किया जा चुका है. उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने गैस एजेंसी को केवाइसी उपलब्ध कराया है. गैस कनेक्शन का वितरण तीव्रगति से कर लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. उजाला योजना के तहत एलइडी बल्ब वितरण के लिए लक्ष्य के विरुद्ध बल्ब उपलब्ध करा दिए गए हैं. इन्हें इस सप्ताह बिक्री कर लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement