चक्रधरपुर : एक 17 वर्षीया नाबालिग छात्र को पांच माह पहले ही बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया गया था. पांच माह बीत जाने के बाद भी लापता छात्र का कहीं कोई पता नहीं चल सका है. चक्रधरपुर पुलिस इस संदर्भ में छानबीन करने के लिए रविवार को छात्र के घर पहुंची थी.
जानकारी के मुताबिक झुमका मुहल्ला में निवास करने वाले सुरेश साव की पुत्री सोनी कुमारी को उसके घर के सामने रहने वाले दो बच्चों के पिता विवाहित युवक मंटु रंजन कुमार ने बहला फुसला कर ले भागा था. सरस्वती पूजा के दिन छात्र को घुमाने फिराने के नाम पर लेकर फरार हो गया था.
इसके बाद छात्र को तलाश किया गया, लेकिन वह नहीं मिली. चक्रधरपुर थाना में मामला भी दर्ज कराया गया. छात्र के परिवार वालों ने जब छात्र को भगा कर ले जाने वाले युवक के बड़े भाई पीएचइडी में कार्यरत राजू रंजन कुमार से शिकायत किया तो उसने भी सहयोग नहीं किया.
बल्कि उल्टा परिवार वालों को मारने पीटने की धमकी दी गयी. इस मामले का अनुसंधान कर रहे एएसआइ मिसिर उरांव का निलंबन के बाद मामला एएसआइ रामेश्वर राम को सौंपा गया है. रामेश्वर राम रविवार को मामले की जांच करने के लिए झुमका मुहल्ला पहुंचे थे.