21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल गिरा, दर्जनों जख्मी

चाईबासा : चाईबासा एसोसिएशन ग्राउंड में 23 से शुरू होने जा रहे शिल्प उत्सव के लिये बनाया जा रहा पंडाल गुरुवार की दोपहर डेड़ बजे हवा के थपेड़ों से गिर गया. पंडाल में लोहे के पाइप से बनाये गये ढाचे (बीम) के गिरने से धूप से बचने के लिये पंडाल के नीचे आश्रय लिये दो […]

चाईबासा : चाईबासा एसोसिएशन ग्राउंड में 23 से शुरू होने जा रहे शिल्प उत्सव के लिये बनाया जा रहा पंडाल गुरुवार की दोपहर डेड़ बजे हवा के थपेड़ों से गिर गया. पंडाल में लोहे के पाइप से बनाये गये ढाचे (बीम) के गिरने से धूप से बचने के लिये पंडाल के नीचे आश्रय लिये दो दर्जन लोग घायल हो गये.

इनमें तीन की स्थिति गंभीर है. गंभीर रूप से घायलों में पासाहातु निवासी चंद्रमोहन लागुरी के सिर पर गहरी चोट आयी है. भरभरिया के बुधराम गोप के दाहिने हाथ, पाव व पीठ में चोट आयी है, जबकि टेकराहातु निवासी मासूम सुनीता कालुंडिया को कमर में चोट आयी है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पंडाल गिरने के कारण नीचे पार्क 40 से अधिक दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये है. दुर्घटना के बाद पंडाल बनाने वाले कर्मचारी व ठेकेदार वहां से फरार हो गये थे. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

घटना के समय एसोसिएशन ग्राउंड में श्रीश्री कल्कि अम्मा भगवान का प्रवचन चल रहा था. जिसमें लगभग दो हजार लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. हालांकि अधिकांश भीड़ प्रवचन वाले पंडाल में थी. जबकि दो दर्जन लोग कड़ी धूप की छांव की तलाश करते हुए अर्धनिर्मित पंडाल के नीचे खड़े थे. पंडाल गिरता देख कई लोगों ने भागकर स्वयं को बचाया. पंडाल के नीचे दो पहिया वाहनों के पार्किग होने के कारण कई लोग चोटिल होने से बच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें