कोल्हान विवि : सिंडिकेट की बैठक
चाईबासा : बीएड में एडमिशन के लिए कॉलेजों को विश्वविद्यालय से स्वीकृति लेनी होगी. कॉलेज अपने स्तर पर 100 सीट मेरिट लिस्ट और 100 सीट वेटिंग लिस्ट तैयार कर विश्वविद्याल को भेजेंगे. लिस्ट के आधार पर विश्वविद्यालय एडमिशन के लिए स्वीकृति देगी. कई विभागों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं, इसलिए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले रिक्त पड़े पदों को भरा जायेगा.
इन पदों पर रिटायर्ड शिक्षक एवं टेट पास अभ्यार्थियों को रखा जायेगा. को-ऑपरेटिव कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी. दिसंबर को एलएलबी के दूसरे और चौथे सेमिस्टर की परीक्षा नहीं देने वाले परीक्षार्थी जुलाई में परीक्षा देंगे. इसके लिए कॉलेज परीक्षा का आयोजन करेगी. सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई सिंडिकेट सदस्यों की बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में कुलपति आरपीपी सिंह, प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती, रजिस्ट्रार डॉ डीएन महतो, निर्वाचित सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति, राजेश शुक्ला, डॉ राजीव कुमार, रामचंद्र, डॉ स्नेहलता सिन्हा, चांडिल कॉलेज की प्राचार्या डॉ राजबाला, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके दास उपस्थित थे.
स्वामी विवेकानंद की जीवनी फिर शामिल होगी बीएड सिलेबस में बीएड के प्रथम वर्ष के सिलेबस स्वामी विवेकानंद की जीवनी को हटा दिया गया है. बैठक में स्वामी विवेकानंद की जीवनी को फिर शामिल करने पर जोर दिया गया. सिंडिकेट सदस्यों ने फैसला किया कि स्वामी विवेकानंद की जीवनी अगले साल से फिर सिलेबस में शामिल किया जायेगा. इस साल सत्र शुरू हो गया है इसलिए अगले साल यह परिवर्तन किया जायेगा.