चाईबासा : नगर परिषद चुनाव के लिए भाजपा जिला इकाई से टिकट की घोषणा के साथ भाजपा में बिखराव शुरू हो गया है. नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद से उम्मीदवार बनने की तैयारी में रहे रामानुज ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर नये कार्यकर्ता विक्की शर्मा को टिकट देने का विरोध किया है. वहीं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आजसू की सदस्यता ग्रहण कर ली.
आजसू पार्टी में रामानुज का स्वागत करने के साथ जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने आजसू से उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. रामानुज ने कहा कि वे 21 को नामांकन पत्र खरीदेंगे. वहीं 22 मार्च को नामांकन भरेंगे. आजसू पार्टी की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा जारी है. सूत्रों की माने तो आजसू देर शाम तक इसकी घोषणा कर सकती है. उम्मीदवार कोई मुस्लिम हो सकता है.