27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूथ फेस्टिवल में दिखायी जायेंगी शॉर्ट फिल्में

केयू : चाईबासा महिला कॉलेज में चलेगा तीन दिवसीय आयोजन चाईबासा : कोल्हान विवि में यूथ फेस्टिवल के पांचवें संस्करण का आगाज 15 मार्च से चाईबासा महिला कॉलेज में होगा. तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल में विश्वविद्यालय ने पहली बार शॉर्ट फिल्में दिखाने का निर्णय लिया है. शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के क्राइटेरिया क्रिएटिविटी, टेक्निकल स्किल, सोशल […]

केयू : चाईबासा महिला कॉलेज में चलेगा तीन दिवसीय आयोजन

चाईबासा : कोल्हान विवि में यूथ फेस्टिवल के पांचवें संस्करण का आगाज 15 मार्च से चाईबासा महिला कॉलेज में होगा. तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल में विश्वविद्यालय ने पहली बार शॉर्ट फिल्में दिखाने का निर्णय लिया है.

शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के क्राइटेरिया क्रिएटिविटी, टेक्निकल स्किल, सोशल मैसेज व इंटरटेनमेंट वैल्यू रखा गया है. इसके लिए सात से दस मिनट की समय-सीमा निर्धारित की गयी है. एक अन्य इवेंट कोरियोग्राफी को भी सूची में शामिल किया गया है. इसे लेकर सोमवार को केयू में अंतिम बैठक होनी है. इसके बाद सभी कॉलेजों को कार्यक्रमों की सूची मेजबान कॉलेज की ओर से सौंपी जायेगी.

फेस्टिवल में होंगे कुल 19 इवेंट

यूथ फेस्टिवल में इस बार तीन कार्यक्रमों का आयोजन होना है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहला इवेंट सोलो सांग (लाइट, मॉडनस, फोक व ट्राइबल), (क्लासिकल व सेमी क्लासिकल) में होगा. दूसरा इवेंट सोलो डांस (लाइट, मॉडर्न, फोक व ट्राइबल), (क्लासिकल, सेमी क्लासिकल में ‘कथक, भरतनाट्यम, ओड़िशी, कांचीपुरी, मनीपुरी, मोहिनीयत्मम’), ग्रुप सांग (लाइट, मॉडर्न, फोक व ट्राइबल), ग्रुप सांग (क्लासिकल, सेमी क्लासिकल), वेस्टर्न सांग व वेस्टर्न डांस (सोलो ग्रुप), वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक (सोलो व ग्रुप), इंडियन इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक (सोलो व ग्रुप), स्कीट, वन एक्ट प्ले (इंग्लिश व हिंदी), वाद-विवाद प्रतियोगिता (इंग्लिश व हिंदी), एक्सटेम्पोर स्पीच ऑनस्पॉट टॉपिक दिया जायेगा.

कोरियोग्राफी के लिए क्रिएटिविटी, टेक्निकल स्किल, सोशल मैसेज व इंटरटेनमेंट वेल्यू को फैक्टर के तौर पर लिया गया है. क्रिएटिविटी राइटिंग (शॉर्ट स्टोरी, निबंध, कविता पर पेंटिंग, कोलारज, रंगोली आदि इवेंट के लिए समय सीमा का निर्धारण गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें