किरीबुरू : शहर में बढ़ते डेडराइट नशेड़ियों के खिलाफ थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार ने विशेष अभियान चला कर आधा दर्जन से अधिक मासूम बच्चों को रंगे हाथ पकड़ा. पकड़े गये प्राय: बच्चे अत्यंत गरीब व पांच साल से कम उम्र के थे. जिसमें से किसी के पिता तो किसी की मां या दोनों नहीं हैं. प्राय: बच्चे गंदी हालत में थे. बच्चों के अभिभावकों को बुला कर थाना प्रभारी ने उनकी क्लास ली.
इसके साथ ही वैसे दुकानदारों को बुला कर आखिरी चेतावनी दी गयी, जो इन बच्चों को मामूली लाभ के लिए डेंडराइट बेचते थे. बच्चों ने थाना प्रभारी को कहा कि आज से वे डेंडराइट का सेवन करना छोड़ देंगे. इन बच्चों के लंबे व गंदे बालों का मुंडन नाई से करवा कर उन्हें अच्छा लुक देने का प्रयास किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की जिम्मेवारी से भाग रहे हैं. जिससे मासूम गलत रास्ते पर जा रहे हैं. शहर में स्क्रैप व अन्य सामानों की चोरी करने वाला गिरोह इन बच्चों का इस्तेमाल करता है.
मामूली पैसे देकर इन्हें अपराध के रास्ते पर ले जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. डेंडराइट सेवन करते पकड़ाये गये एक बच्चे के पिता ने कहा कि थाना प्रभारी का कदम सराहनीय था. क्योंकि मेरा बच्चा हमें ही नशे में पीटता था. जो बच्चाे नशा करते पकड़े गये, उनमें प्राय: ऐसे थे. जिनके घर खाना तक की समस्या है. कोई भी आज तक स्कूल नहीं गया है.