चक्रधरपुर : रेलवे बोर्ड के निर्देश पर चक्रधरपुर रेल मंडल में गुरुवार से तीन दिवसीय स्वच्छ, सुदृढ़ प्रशासन व सुगम सेवा जागरुकता विशेष अभियान का शुभारंभ हुआ. इस अभियान के तहत रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर ने यात्रियों व रेल उपयोगकर्त्ताओं के लिए सुविधा, शौचालयों की व्यवस्था एवं प्लेटफॉर्म पर मिल रहे सुविधा को प्रभावशाली बनाने के लिए जायजा लिया. यात्रियों से उनकी अपेक्षा व सुझाव भी लिये गये.
श्री भास्कर ने कहा कि दपू रेलवे जोनल मुख्यालय द्वारा 72 घंटे का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसमें रेल मंडल के सभी ए ग्रेड स्टेशन और मुख्यालय स्टेशन चक्रधरपुर को शामिल किया गया है. इस अभियान के लिए वाणिज्य, आरपीएफ व विजिलेंस व एसएमआर की संयुक्त टीम बनी है. उन्होंने कहा कि समय के साथ यात्रियों की अपेक्षाएं बढ़ रही है, लोगों की जरुरतों को समझ कर भविष्य के लिए योजना तैयार की जायेगी. मौके पर डीसीएम अर्जुन मजूमदार व वाणिज्य निरीक्षक, आरपीएफ मौजूद थे.