27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरीबुरू में भवनाथपुर के 10 कर्मियों के योगदान पर सहमति, मेघाहातुबुरू पर जिच

किरीबुरू : आरएमडी (सेल) के कार्यपालक निदेशक किरीबुरू पहुंचे निदेशक ने भवनाथपुर के कर्मियों के योगदान के लिए की पहल दोनों खदानों के अधिकारियों व यूनियनों के साथ बैठक की किरीबुरू : आरएमडी (सेल) के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अमिताभ भट्टाचार्या दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को किरीबुरू पहुंचे. उन्होंने सेल की बंद भवनाथपुर […]

किरीबुरू : आरएमडी (सेल) के कार्यपालक निदेशक किरीबुरू पहुंचे

निदेशक ने भवनाथपुर के कर्मियों के योगदान के लिए की पहल
दोनों खदानों के अधिकारियों व यूनियनों के साथ बैठक की
किरीबुरू : आरएमडी (सेल) के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अमिताभ भट्टाचार्या दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को किरीबुरू पहुंचे. उन्होंने सेल की बंद भवनाथपुर खदान से भेजे गये सेलकर्मियों का हो रहा विरोध को लेकर किरीबुरू और मेघाहातुबुरू खदान के कर्मियों के साथ अलग-अलग बैठक की. इसमें किरीबुरू खदान में 10 कर्मियों के योगदान पर सहमति बनी, लेकिन मेघाहातुबुरू में योगदान के लिए मजदूर संगठनों ने इनकार कर दिया.
किरीबुरू खदान की समस्याओं के समाधान का भरोसा : किरीबुरू महाप्रबंधक कार्यालय में श्री भट्टाचार्या, महाप्रबंधक के ईभा राजू, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश करण, उप प्रबंधक रमेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें भवनाथपुर के 10 सेलकर्मियों को किरीबुरू खदान में योगदान देने पर सहमति बनी. इस मामले में एटक नेता ए डी मंडल ने कहा कि सहमति बन गयी है. संगठन ने श्री भट्टाचार्या के पास सड़क, आवास, शुद्ध पेयजल, बेहतर चिकित्सा सुविधा, लिव इन्कैसमेंट, रिक्त पदों पर बहाली आदि समस्याएं रखी. इसका समाधान का भरोसा मिला.
मजदूर संगठनों ने लगातार किया था आंदोलन : उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर के सेलकर्मियों को किरीबुरू-मेघाहातुबुरू खदान में योगदान दिलाने के किरीबुरू खदान के तमाम मजदूर संगठनों ने टूल डाउन आंदोलन करने सहित पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक गीता कोड़ा ने प्रदर्शन व विरोध कर प्रबंधन को मांगपत्र सौंपा था.
पहले खदान में बहाली, फिर बाहरी के योगदान पर विचार
दूसरी तरफ मेघालया गेस्ट हाउस में श्री भट्टाचार्या ने मेघाहातुबुरू खदान के प्रभारी महाप्रबंधक आरपी सेलबम, उप महाप्रबंधक डीएसडी सरस्वती, मानिक सरकार, सौमिक डे की मौजूदगी में मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि मेघाहातुबुरू खदान में भवनाथपुर के चार सेलकर्मियों को योगदान देने दें. सभी संगठनों एक-एक स्वर में इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जबतक खदान में खाली पड़े पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं होती है, तबतक एक भी बाहरी को योगदान देने नहीं देंगे. मामले में प्रबंधन व मजदूर संगठनों के बीच बहस भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें